बीजापुर: नक्सली लगातार इलाके में अपनी सक्रियता दर्ज करा रहे हैं. हाल के दिनों में ही तर्रेम में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इसमें 22 जवानों की मौत हुई थी. नक्सलियों ने 5 वाहनों आग के हवाले कर दिया है. वाहन वाटर फ़िल्टर प्लांट के निर्माण में लगे हुए थे. वाहनों में 2 एजोक्स, 2 पोकलेन और 1 ट्रेक्टर शामिल हैं. (Naxalite incident in bijapur ) सभी वाहन मिंगचल नदी में बन रहे वाटर फिल्टर प्लांट के निर्माण में लगे हुए थे. (Naxalite affected district Bijapur)
सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा
बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार वारदात बीजापुर जिले के नैमेड थाना क्षेत्र का है. इस जगह पर वाटर फिल्टर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें ये वाहन लगे हुए थे. इसी बीच नक्सलियों ने आकर पहले वाहन चालकों को गाड़ी से उतार दिया. इसके बाद सभी वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सुरक्षाबलों को रवाना किया गया था.
बीजापुर में बढ़ी नक्सल गतिविधि