छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: जांगला इलाके में नक्सलियों ने की एक DRG जवान की हत्या - DRG जवान की हत्या

बीजापुर के जांगला थाना इलाके में नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने एक DRG के जवान की बेरहमी से हत्या कर दी है. जवान अपने गृह ग्राम कोतरापाल गया हुआ था. तभी नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया.

naxalites-murder-drg-jawan-in-jangla-police-station-area-in-bijapur
जांगला इलाके में नक्सलियों ने की एक DRG जवान की हत्या

By

Published : Jan 29, 2021, 12:24 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 4:45 PM IST

बीजापुर: जिले के जांगला थाना अंतर्गत नक्सलियों ने एक DRG जवान की हत्या कर दी है. मल्लेस अपने गृह ग्राम कोतरापाल गया हुआ था. नक्सलियों को सूचना मिली थी. मल्लेस कैंप से अपने घर आया है. मौके का फायदा उठाकर नक्सलियों ने घेराबंदी की. इसके बाद जवान को मौत के घाट उतार दिया.

पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर 'गनतंत्र' को 24 नक्सलियों ने कहा अलविदा

मल्लेस पहले नक्सल संगठन के लिए काम करता था. नक्सल संगठन में DVC कमांडर का काम करता था. बाद में मल्लेस ने लाल आतंक से नाता तोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस से ट्रेनिंग लेकर DRG ज्वॉइन किया था. नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में सहभागिता निभा रहा था.

पढ़ें: 24 नक्सलियों के सरेंडर के बाद ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके एसपी

पुलिस विभाग ने नहीं की आधिकारिक पुष्टि

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने देर शाम वारदात को अंजाम दिया है. मल्लेस की पत्नी ज्योति भी आत्मसमर्पित है. पुलिस विभाग में काम करती है. ज्योति को माटवाड़ा कैंप भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है.

Last Updated : Jan 29, 2021, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details