बीजापुर: जिले के जांगला थाना अंतर्गत नक्सलियों ने एक DRG जवान की हत्या कर दी है. मल्लेस अपने गृह ग्राम कोतरापाल गया हुआ था. नक्सलियों को सूचना मिली थी. मल्लेस कैंप से अपने घर आया है. मौके का फायदा उठाकर नक्सलियों ने घेराबंदी की. इसके बाद जवान को मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर 'गनतंत्र' को 24 नक्सलियों ने कहा अलविदा
मल्लेस पहले नक्सल संगठन के लिए काम करता था. नक्सल संगठन में DVC कमांडर का काम करता था. बाद में मल्लेस ने लाल आतंक से नाता तोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस से ट्रेनिंग लेकर DRG ज्वॉइन किया था. नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में सहभागिता निभा रहा था.