बीजापुर: मोदकपाल थाना इलाके में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल नक्सलियों के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत शुक्रवार को मोदकपाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंगोली के घने जंगलों के पहाड़ों के बीच नक्सलियों के रखे गए सामानों को बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने सामान को पहाड़ों के बीच छिपा कर रखा था, जिसे DRG पुलिस ने बरामद किया है. बरामद किए गए सामानों में स्टील कन्वर्टर , भारी तादाद में बिजली के तार, बम, विस्फोटक पदार्थ,दवाइयां सहित नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोगी सामान शामिल है.
जानकारी के मुताबिक DRG और CRPF की संयुक्त टीम नुकनपाल,धारावरम,पंगोड़ी और बोंगला की जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली थी. वहीं पुलिस की आने की भनक लगते ही नक्सलियों ने अपना सामान पहाड़ के ऊपर घने जगलों के अलग-अलग जगहों पर छिपा दिया और वहां से फरार हो गए.
कांकेर में नक्सलियों की साजिश नाकाम
बता दें कि शुक्रवार को ही कांकेर में सर्चिंग टीम ने नक्सलियों की तरफ से छिपाकर रखी गई IED समेत अन्य सामान बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक सिकसोड से सर्चिंग पार्टी नक्सल गस्त पर रवाना हुई थी, इसी दौरान जवानों को सूचना मिली कि नक्सलियों ने जंगल में कुछ सामान छिपाकर रखा है. जिसके बाद सर्चिंग टीम ने बदरंगी के जंगलों में सर्च अभियान चलाया, जहां से दो IED, बिजली के तार, कुछ दवाइयां छिपाकर रखी थी. इन सभी समानों को जवानों ने बरामद कर लिया है.