बीजापुर :18 जनवरी की सुबह बीजापुर जिले के इलमीड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमलडोडी के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Police Naxalite Encounter 2022 in Bijapur) हुई थी. इसमें मारे गए अपने साथियों की पहचान बताते हुए नक्सलियों ने तेलुगु भाषा में पर्चा जारी कर उनके नामों का खुलासा किया है. यही नहीं नक्सलियों ने घटना के विरोध में मुलगू जिला बंद किये जाने का आह्वान भी किया है. दूसरी ओर मुठभेड़ में मारे गए तीनो नक्सलियों के शव बीजापुर लाये गए हैं. यहां पीएम व शिनाख्त की कार्यवाही की जाएगी.
18 जनवरी को हुई थी मुठभेड़, तीन नक्सली हुए थे ढेर
बता दें कि 18 जनवरी की सुबह 7 से 8 बजे तेलंगाना की ग्रेहाउंड्स व छत्तीसगढ़ के बीजापुर से सीआरपीएफ व डीआरजी के जवानों के साझा ऑपरेशन में तीन नक्सलियों की मौत हो गई थी. जवानों ने घटनास्थल से नक्सलियों के शव के साथ 01 एलएमजी 01 एसएलआर समेत लांचर बरामद किया था. मुठभेड़ में एक ग्रेहाउंड्स जवान भी घायल हुआ था, जिसे एयरलिफ्ट कर पहले तेलंगाना के वारंगल ले जाया गया. फिर वहां से हैदराबाद रेफर किया गया था. हैदराबाद में जवान का इलाज जारी है.