छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों ने पुल को IED ब्लास्ट से उड़ाया - आईईडी ब्लास्ट

बीजापुर में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. माओवादियों ने किकलेर के पास ब्लास्ट कर एक पुल को उड़ाया है. दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने 27 मार्च को हुए आईईडी ब्लास्ट में शामिल दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. Naxalites IED team

Naxalites IED blast in Bijapur
नक्सलियों ने पुल को IED ब्लास्ट से उड़ाया

By

Published : Mar 31, 2023, 11:56 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों ने शुक्रवार को बड़ा ब्लास्ट किया है. नक्सलियों ने गंगालूर रोड पर ब्लास्ट कर एक पुल को उड़ा दिया है. किकलेर के पास ब्लास्ट कर यह पुल माओवादियों ने तबाह किया है. ब्लास्ट की वजह से बीजापुर गंगालूर सड़क मार्ग बंद हो गया है. जवानों को निशाना बनाने के लिए यह आईईडी लगाई गई थी. लेकिन ब्लास्ट के वक्त जवानों की टीम मौके पर नहीं थी. इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है. मौके के लिए सीआरपीएफ के जवानों को रवाना कर दिया गया है.

27 मार्च को हुए आईईडी ब्लास्ट में शामिल नक्सली गिरफ्तार: 27 मार्च को बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की वजह से सीएएफ का एक प्लाटून कमांडर शहीद हो गया था. इस केस में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सलियों ने आईईडी बम को प्लांट करने का काम किया था. दोनों नक्सलियों के पास से विस्फोटक भी मिला है. गिरफ्त में आए नक्सलियों में कोरसा मंगलू और देवा मुचाकी शामिल है. सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: CAF jawan Martyr बीजापुर में IED ब्लास्ट में सीएएफ जवान शहीद

सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने बताया कि दोनों नक्सली, माओवादियों के आईईडी टीम के सदस्य हैं. इनके पास से एक टिफिन बम,डेटोनेटर, डेटोनिटिंग कार्ड, बिजली के तार और बैटरी जब्त किए गए हैं. 27 मार्च को दोनों नक्सलियों ने बीजापुर के एटापाल में आईईडी विस्फोट किया था. जिसमें सीएएफ का एक प्लाटून कमांडर शहीद हो गया था. दोनों नक्सलियों मंगलू और मुचाकी की गिरफ्तारी उस वक्त हुई. जब ये लोग सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने का काम कर रहे थे.

सोर्स: पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details