बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों ने शुक्रवार को बड़ा ब्लास्ट किया है. नक्सलियों ने गंगालूर रोड पर ब्लास्ट कर एक पुल को उड़ा दिया है. किकलेर के पास ब्लास्ट कर यह पुल माओवादियों ने तबाह किया है. ब्लास्ट की वजह से बीजापुर गंगालूर सड़क मार्ग बंद हो गया है. जवानों को निशाना बनाने के लिए यह आईईडी लगाई गई थी. लेकिन ब्लास्ट के वक्त जवानों की टीम मौके पर नहीं थी. इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है. मौके के लिए सीआरपीएफ के जवानों को रवाना कर दिया गया है.
27 मार्च को हुए आईईडी ब्लास्ट में शामिल नक्सली गिरफ्तार: 27 मार्च को बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की वजह से सीएएफ का एक प्लाटून कमांडर शहीद हो गया था. इस केस में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सलियों ने आईईडी बम को प्लांट करने का काम किया था. दोनों नक्सलियों के पास से विस्फोटक भी मिला है. गिरफ्त में आए नक्सलियों में कोरसा मंगलू और देवा मुचाकी शामिल है. सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है.