बीजापुर:बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए 6 किलो का आईईडी बरामद किया है. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन के तहत सीआरपीएफ 168वीं बटालियन और डीआरजी की की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन और रोड ओपनिंग के कार्य में लगी हुई थी. सुरक्षाबलों की टीम सारकेगुड़ा, राजपेंटा और कोत्तागुड़ा की ओर निकली थी.
बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को किया निष्क्रिय: जब सुरक्षाबलों की टीम एरिया डॉमिनेशन और रोड ओपनिंग का कार्य कर लौट रही थी. तब बासागुड़ा के सारकेगुड़ा में कोत्तागुड़ा गांव के पास सुरक्षाबलों की टीम को आईईडी बरामद हुई. यह आईईडी दो पेड़ों के बीच प्लांट किया गया था. यह IED (improvised explosive device) सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए दो पेड़ों के बीच छांव वाले इलाके में लगाया गया था. लेकिन जब सुरक्षाबलों की टीम यहां पहुंची तो नाले के किनारे तार दिखाई दिया. जिसके बाद सीआरपीएफ की टीम ने बीडीएस टीम को सूचना दी. बीडीएस टीम ने मौके पर पहुंचकर नक्सलियों द्धारा लगाए गए आईईडी को निष्क्रिय किया.