छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर से लापता जवान राकेश्वर सिंह को नक्सली आज कर सकते हैं रिहा - बीजापुर नक्सली हमला

3 अप्रैल को बीजापुर में हुई नक्सली मुठभेड़ के बाद से कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास लापता हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली आज राकेश्वर को रिहा कर सकते हैं. नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी करके ये कहा था कि लापता जवान उनके कब्जे में है. एक स्थानीय पत्रकार ने भी दावा किया है कि नक्सलियों ने उसे फोन कर जवान के कब्जे में होने की बात कही है.

missing jawan Rakeshwar Singh Manhas
लापता जवान को रिहा कर सकते हैं नक्सली

By

Published : Apr 8, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 5:28 PM IST

बीजापुर: नक्सली आज बीजापुर एनकाउंटर में लापता हुए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास को रिहा कर सकते हैं. 3 अप्रैल को हुई नक्सली मुठभेड़ के बाद से जवान लापता है. जिसे नक्सली अपने कब्जे में होने का दावा कर रहे हैं. नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी करके ये कहा था कि लापता जवान उनके कब्जे में है. एक स्थानीय पत्रकार ने भी दावा किया है कि नक्सलियों ने उसे फोन कर जवान के कब्जे में होने की बात कही है. सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने कहा है कि वे आज जवान राकेश्वर सिंह को छोड़ सकते हैं.

लापता जवान राकेश्वर सिंह मनहास की वो फोटो, जिसे परिवार ने पुराना बताया

3 अप्रैल में हुए नक्सली हमले में कुल 22 जवान शहीद हो गए थे. 31 जवान घायल हैं. घायल जवानों का इलाज छत्तीसगढ़ के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है. शहीद हुए जवानों में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान शामिल हैं. इस मुठभेड़ के बाद से एक जवान लापता है. नक्सलियों ने जवान को अपने कब्जे में होने का दावा करते हुए सरकार के बीच मध्यस्थता के लिए कहा था.

लापता जवान की तस्वीर जारी, नक्सलियों ने कहा- वह हमारे कब्जे में है

जवान को सकुशल रिहा करने की अपील

इस बीच छत्तीसगढ़ के तमाम समाजिक संगठन और जवान के परिवार वालों ने जवान को सकुशल रिहा करने की अपील की थी. राकेश्वर सिंह मनहास की एक फोटो भी सामने आई है. कहा जा रहा है कि ये फोटो नक्सलियों ने जारी की है. लेकिन परिवार ने इसे राकेश्वर की पुरानी फोटो बताया है.

Last Updated : Apr 8, 2021, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details