बीजापुर: नक्सली आज बीजापुर एनकाउंटर में लापता हुए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मनहास को रिहा कर सकते हैं. 3 अप्रैल को हुई नक्सली मुठभेड़ के बाद से जवान लापता है. जिसे नक्सली अपने कब्जे में होने का दावा कर रहे हैं. नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी करके ये कहा था कि लापता जवान उनके कब्जे में है. एक स्थानीय पत्रकार ने भी दावा किया है कि नक्सलियों ने उसे फोन कर जवान के कब्जे में होने की बात कही है. सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों ने कहा है कि वे आज जवान राकेश्वर सिंह को छोड़ सकते हैं.
3 अप्रैल में हुए नक्सली हमले में कुल 22 जवान शहीद हो गए थे. 31 जवान घायल हैं. घायल जवानों का इलाज छत्तीसगढ़ के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है. शहीद हुए जवानों में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान शामिल हैं. इस मुठभेड़ के बाद से एक जवान लापता है. नक्सलियों ने जवान को अपने कब्जे में होने का दावा करते हुए सरकार के बीच मध्यस्थता के लिए कहा था.