छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: गणतंत्र दिवस से पहले नक्सली वारदात, तीन गाड़ियों को किया आग के हवाले

शनिवार रात नक्सलियों ने बीजापुर के पुसगुड़ी स्कूल पारा में खड़ी तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

naxalites burned three vehicles in bijapur
नक्सली

By

Published : Jan 26, 2020, 10:03 AM IST

बीजापुर:शनिवार की रात नक्सलियों का आतंक एक बार फिर देखने मिला. गणतंत्र दिवस के पहले ही नक्सलियों ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. जिले के उसूर ब्लाक के पुसगुड़ी गावं में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

मुरकीनार-पुसगुड़ी सड़क पर तीन गाड़ियों को नक्सलियों ने फूंका. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 6 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि इनमें 4 ट्रैक्टर, एक जेसीबी समेत 6 वाहन जलकर खाक हो गए.

PMGSY के सड़क निर्माण कार्य मे सभी वाहन लगे थे. घटना क्षेत्र मोदकपाल थाना इलाके में आता है. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और मोदकपाल थाना प्रभारी ने इसकी पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details