बीजापुरः जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान (Anti Naxalite Operation) के तहत थाना नेलसनार और डीआरजी (DRG) की टीम बोदली की ओर निकली थी. अभियान के दौरान संयुक्त बल (combined force during) द्वारा बोदली कर्रेपारा से 01 नक्सली मिलिशिया कमाण्डर सुकड़ा हेमला पिता सुक्खु उर्फ कोसा उर्फ बोटी हेमला उम्र 35 वर्ष को पकड़ा गया.
पकड़ा गया आरोपी थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 11 अप्रैल 2015 को ग्राम केशकुतुल के दीपेश भदौरिया के घर में आगजनी की घटना, 03अप्रैल 2017 को भैरमगढ़ लोहरापारा में पार्षद बाल साय समरथ की हत्या एवं थाना नेलसनार क्षेत्रान्तर्गत बोदली कर्रेपारा में 17अप्रैल 2019 को सैनिक राजू राम गोंदे की हत्या (killing), थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत 16 सितम्बर 2021 को पिनकोंडा बंजारापारा निवासी फागुराम मण्डावी के घर में ट्रैक्टर को जलाने की घटना में शामिल था.