छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नए साल से पहले बीजापुर में नक्सली साजिश डिकोड, सुरक्षाबलों के वैन को उड़ाने की थी प्लानिंग, एक साल में 180 आईईडी मिले - बीजापुर में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाना

Naxalite conspiracy decoded in Bijapur बीजापुर में नए साल से पहले माओवादियों की साजिश वाली प्लानिंग डिकोड हो गई है. पालनार इलाके से डीआरजी ने सीरीज में लगाए गए आईईडी को बरामद कर लिया है. Maoist planning for blast failed in Bastar

Naxalite conspiracy decoded in Bijapur
नए साल से पहले बीजापुर में नक्सली साजिश डिकोड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 2:47 PM IST

बस्तर को दहलाने की थी साजिश

बीजापुर: बस्तर में नक्सली नए साल के जश्न को बदरंग करने की साजिश रच रहे हैं. बीजापुर दंतेवाड़ा और सुकमा समेत पूरे बस्तर में माओवादी सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाने की फिराक में है. लेकिन हमारे बहादुर और वीर जवानों की वजह से नक्सली किसी भी साजिश को अंजाम देने में फेल हो रहे हैं. एक बार फिर सुरक्षाबलों ने बस्तर में लाल आतंक की खौफनाक प्लानिंग को फेल कर दिया है.

बीजापुर में दो सीरीज में आईईडी बरामद: सुरक्षाबलों और डीआरजी के जवानों ने सीरीज में दो आईईडी को बरामद किया है. एक तरह जहां साय सरकार सुशासन दिवस मना रही है. तो वहीं दूसरी तरफ लाल आतंक के नुमाइंदे बीजापुर और बस्तर को दहलाने की साजिश रच रहे हैं. गंगालूर के पालनार कैंप से सुरक्षाबलों की टीम पेट्रोलिंग पर निकली थी. इसी दौरान चेरपाल के इलाके में पांच पांच किलो के दो आईईडी बरामद किए गए. इस तरह नक्सलियों की बारूदी साजिश को सुरक्षाबलों ने डिकोड कर दिया.

कंटेनर में रखे गए थे आईईडी

बीजापुर में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाना था मकसद: नक्सलियों का मकसद बीजापुर में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था. पालनार और चेरपाल में बीच सड़क पर पांच पांच किलों के दो आईईडी लगाए गए थे. रोड के दोनों ओर टायर मार्क पर यह बम लगाए गए थे. ताकि जैसे ही सुरक्षाबलों की गाड़ी आए उसे विस्फोट में उड़ाया जा सके. इस तरह नक्सलियों ने खौफनाक मंसूबे के तहत इस बम को प्लांट किया था.

आईईडी को स्विच से किया गया था कनेक्ट: आईईडी को स्विच के जरिए कनेक्ट किया गया था. नक्सलियों ने इस स्विच में ऐसा डिवाइस लगाया था जिसमें प्रेशर पड़ने पर विस्फोट हो जाता. लेकिन सुरक्षाबलों की सूझ बूझ से यह नक्सली साजिश फेल हो गई. इस स्विच को प्रेशर स्विच कहा जाता है. जो दवाब पड़ने पर खुद पर खुद एक्टिवेट हो जाता है.

पालनार और चेरपाल के इलाकों में सर्चिंग जारी: पालनार और चेरपाल के इलाकों में सुरक्षाबलों की की सर्चिंग जारी है. छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद से ही नक्सली लगातार बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और नक्सल ऑपरेशन की तेजी की वजह से माओवादियों की सारी प्लानिंग को डिकोड कर लिया जा रहा है. जिससे नक्सली हताशा में हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इस साल अब तक 180 IED बरामद किए हैं.

Encounter In Dantewada दंतेवाड़ा पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर, भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद
बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात, 2 यात्री बसों में लगाई आग, मद्देड़ में मोबाइल टावर को भी फूंका
नक्सलवाद के खात्मे के लिए डीजीपी अशोक जुनेजा ने बस्तर नक्सल ऑपरेशन पर की रिव्यू मीटिंग
Last Updated : Dec 26, 2023, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details