छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर के इत्तागुड़ा के जंगल से एक नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर में जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. सर्चिंग के दौरान जवान इत्तागुड़ा के जंगलों में गए, जहां से उन्होंने नक्सली को गिरफ्तार किया.

naxalite-arrested-in-ittuguda-forest-of-bijapur
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : May 14, 2021, 9:33 AM IST

Updated : May 14, 2021, 12:33 PM IST

बीजापुर : सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिला पुलिस और CRPF के जवान सर्चिंग के लिए उसूर के इत्तागुड़ा के जंगलों की तरफ निकले हुए थे. इस दौरान जवानों ने नक्सली सन्ना मड़कम को गिरफ्तार किया.

नक्सली सन्ना मड़कम उसूल इलाके में मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करता था. नक्सली पर 17 सितंबर 2020 को गलगम स्कूलपारा निवासी रमैया कट्टम को जन अदालत में मारपीट कर गांव छोड़कर जाने की धमकी देने और घर में लूटपाट करने का आरोप था. नक्सली के खिलाफ उसूर में स्थायी वारंट भी लंबित है. जवानों ने नक्सली को गिरफ्तार कर बीजापुर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

बीजापुर के नक्सल कैंप से बरामद पत्र में नक्सलियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि

बुधवार को 2 नक्सली गिरफ्तार हुए

पुलिस ने 1 लाख 10 हजार रुपए के इनामी समेत दो नक्सलियों को बुधवार को गिरफ्तार किया था. गंगालूर और उसूर थाना क्षेत्र में डीआरजी और जिला पुलिस के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे. इस दौरान पुलिस ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया. बुरजी-गायतापारा से गंगालूर पुलिस ने 1 लाख 10 हजार रुपए के इनामी नक्सली लच्छू पुनेम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जनताना सरकार के अध्यक्ष के पद पर कार्य करता था. गिरफ्तार नक्सली पुनेम पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण और बम विस्फोट के सात मामले दर्ज हैं. इसके अलावा 3 स्थायी वारंट भी लंबित है. वो मार्च 2019 से लेकर अप्रैल 2021 तक कुल सात घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा.

दूसरी सफलता उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत CRPF 196 और 229 बटालियन के जवानों ने इत्तागुड़ा के जंगलों में एक नक्सली को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली सद्दू ताती को आवापल्ली इलाके के शेर गुड्डी के जंगलों में चारों ओर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली ताती मार्ग पर सड़क मार्ग अवरुद्ध करना, बैनर-पोस्टर लगाना, IED विस्फोट जैसी घटनाओं में शामिल था.

Last Updated : May 14, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details