छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naxalite Arrested In Bijapur: बीजापुर में ईनामी मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, आईईडी विस्फोट की घटना में था शामिल - पामेड़ चेरला मार्ग

Naxalite Arrested In Bijapur बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को दो बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने एक ईनामी नक्सली मिलिशिया सदस्य को पकड़ा है. साथ ही ईसुलनार के जंगलों में पुलिस ने नक्सल कैम्प को ध्वस्त कर दिया है.

Naxalite Arrested In Bijapur
ईनामी मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jul 5, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 8:24 AM IST

बीजापुर:जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को दो बड़ी सफलता मिली है. पहली सफलता में पुलिस ने पामेड़ चेरला मार्ग पर गश्त के दौरान ईनामी नक्सली मिलिशिया सदस्य को पकड़ा है. इसके साथ ही बीजापुर थाना क्षेत्र के ईसुलनार के जंगलों में नक्सल कैम्प को पुलिस बल ने ध्वस्त कर दिया है. पुलिस ने मुठभेड़ में 3 से 4 नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने का दावा किया है.

ईनामी नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार:पुलिस थाना पामेड़ एवं केरिपु 151 की संयुक्त पार्टी पामेड़ चेरला मार्ग पर एमसीपी कार्रवाई करने निकली थी. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने 10 हजार रुपये के ईनामी नक्सली मिलिशिया सदस्य मड़कम जोगा उम्र 21 वर्ष को पकड़ लिया. पकड़े गए नक्सली के खिलाफ थाना पामेड़ में केस दर्ज कर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

आईईडी विस्फोट की घटना में था शामिल: गिरफ्तार नक्सली थाना पामेड़ क्षेत्र में 30 सितंबर 2022 को धरमावारम जाने वाली कच्ची सड़क पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल था. जिसमें 01 जवान शहीद हुआ था. पकड़े गये माओवादी मिलिशिया सदस्य के खिलाफ थाना पामेड़ में 01 स्थाई वारंट भी लंबित है.

Naxal Associate Arrested In Bijapur: बीजापुर में नक्सल सहयोगी गिरफ्तार, दो हजार रुपये के नोटों के साथ दस लाख कैश बरामद
Naxal Associate Arrests: नक्सलियों के 2000 के नोट बदलने वाला मुख्य नक्सल सहयोगी गिरफ्तार
Police Naxalite Encounter: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, माओवादियों ने दागे बीजीएल, सुरक्षाबलों की फायरिंग से भागे नक्सली

ईसुलनार के जंगलों में नक्सली कैम्प तबाह: बीजापुर थाना क्षेत्र ईसुलनार के जंगलों में नक्सली कैम्प को पुलिस बल ने तबाह कर दिया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नक्सलियों के सामान बरामद किये हैं. साथ ही कुछ नक्सलियों के मारे जाने का पुलिस ने दावा किया है. घटनास्थल पर झाड़ियों एवं पत्तों में खून के धब्बे एवं आसपास घसीटने के निशान मिले हैं. जिससे 3-4 नक्सली के मारे जाने की संभावना है. जिसके बाद पुलिस ने मौके से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर 20 मीटर, डेटोनेटर-04, जिलेटिन 08, बैटरी 12, सोलर प्लेट, पिटठू बैग, माओवादी साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की.

Last Updated : Jul 5, 2023, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details