बीजापुर:जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुदंरराज पी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के उप महानिरीक्ष कोमल सिंह, बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में भैरमगढ़ थाना के टिण्डोडी गांव से पुलिस ने रामलाल पोयामी नाम के नक्सली को गिरफ्तार किया है.
क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान रविवार को भैरमगढ़ थाना से जिला बल की टीम घुड़साकल, उसपरी, टिण्डोड़ी की ओर निकली थी. जहां जानकारी के आधार पर टिण्डोडी से सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल एक नक्सली रामलाल पोयामी पिता पायकू पोयामी को गिरफ्तार किया गया.
बीजापुर: शहीदी सप्ताह के पांचवे दिन 2 नक्सली गिरफ्तार
सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल था नक्सली
15 फरवरी 2016 को भैरमगढ़ थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक रामलाल वट्टी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने गृहग्राम टिण्डोड़ी गए हुए थे. जहां नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी थी. गिरफ्तार नक्सली इस घटना में शामिल था, जो पिछले 4 साल से फरार था. इसके खिलाफ भैरमगढ़ थाना में 1 स्थाई वारंट भी लंबित था. गिरफ्तार नक्सली को भैरमगढ़ थाने में विधिवत कार्रवाई के बाद बीजापुर न्यायालय के सामने पेश किया गया है.
शनिवार को भी गिरफ्तार हुए 2 नक्सली
बता दें कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने शहीदी सप्ताह के पांचवें दिन भी 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली मनकू मोडियामी और महेश यादव कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुदंरराज पी के निर्देश पर पुलिस नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस सर्चिंग कर रही थी, उसी वक्त केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 85वीं वाहिनी की टीम की गिरफ्त में 2 नक्सली आए. गिरफ्तार नक्सली हत्या, लूट जैसी घटनाओं में शामिल थे. इनके खिलाफ भी बीजापुर थाना में एक स्थाई वारंट भी लंबित था.