बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत थाना कुटरू का पुलिस बल एरिया डाॅमिनेशन पर केतुलनार निकला था. अभियान के दौरान केतुलनार से नक्सली बुधरू ताती (30 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह केतुलनार का ही रहने वाला है.
Naxalite arrested in Bijapur : बीजापुर में अपहरण और हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार - Naxalite arrested in Bijapur
Naxalite arrested in Bijapur : बीजापुर में एक नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.
बीजापुर में अपहरण और हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर: अपहरण और हत्या केस में फरार नक्सली अर्जुन पदामी गिरफ्तार
बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत 21 जून 2017 को पिथूमपारा केतुलनार से युवक का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था. उसके विरुद्ध कुटरू थाना में एक स्थायी वारंट भी लंबित है. उसके विरुद्ध कुटरू थाना में कार्रवाई की गई है. इसके बाद बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.