बीजापुर: नक्सलियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का विरोध किया है. नक्सलियों ने मद्देड-भोपालपटनम नेशनल हाईवे पर पर्चें फेंककर विरोध जताया है.
नक्सलियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे का किया विरोध - बीजापुर की खबर
भोपालपट्नम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चें फेंके है. नक्सलियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे का विरोध किया है. नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर इसका विरोध जताया है.
नक्सली पर्चे
नक्सलियों ने अपने पर्चों में एनआरसी और धारा 370 का जिक्र भी किया है. सूचना मिलने पर पुलिस की पार्टी सर्चिंग के लिए रवाना हुई है.
नक्सलियों के पर्चे फेंके जाने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि इस मार्ग में अब भी आवागमन जारी है.