बीजापुर: जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कयराना हरकत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने इस बार 10वीं के एक छात्र को निशाना बनाया है. 16 सितंबर को नक्सलियों ने 10वीं के एक छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है. छात्र का नाम रमेश कुंजाम बताया जा रहा है जो तररेम गांव का रहने वाला है.
बीजापुरः पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की छात्र की हत्या - नक्सल क्षेत्र बीजापुर
तररेम गांव में नक्सलियों ने छात्र रमेश कुंजाम की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या कर दी है. मामला 16 सितंबर का बताया जा रहा है.
कॉन्सेप्ट इमेज
तररेम गांव में नक्सलियों ने रमेश कुंजाम की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या कर दी है. मामला 16 सितंबर का बताया जा रहा है. नक्सलियों के डर से ग्रामीणों और परिजनों ने ये बात पुलिस को नहीं बताई थी और हत्या के बाद गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि हत्या की सूचना मिली है, फिलहाल मामले में पूछताछ की जा रही है.
Last Updated : Sep 22, 2019, 2:42 PM IST