बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, कई नक्सलियों के घायल होने की खबर - बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
2019-03-29 08:45:52
सीआरपीएफ 168 बटालियन और जिला बल की पार्टी सर्च ऑपरेशन के लिए आउटपल्ली और कोर्सागोड़ा के जंगल के इलाके में गई थी. सर्च के दौरान इस पार्टी का नक्सलियों की एक बड़ी पार्टी के साथ मुठभेड़ हई.
बीजापुर: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. सीआरपीएफ 168 बटालियन और जिला बल की पार्टी सर्च ऑपरेशन के लिए आउटपल्ली और कोर्सागोड़ा के जंगल के इलाके में गई थी. सर्च के दौरान इस पार्टी का नक्सलियों की एक बड़ी पार्टी के साथ मुठभेड़ हई. फायरिंग अब भी जारी है.
मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से बड़ी मात्रा में फायरिंग की गई लेकिन नक्सली जंगल का फायदा उठा कर भाग गए. सीआरपीएफ ने दावा किया है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सल हताहत हुए हैं. फायरिंग के स्थान पर खून के धब्बे मिले हैं.
जवानों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. इलाके में गहन सर्च किया जा रहा है. सर्च के दौरान काफी मात्रा में आईईडी बनाने के सामान और अन्य सामान मिले हैं. सीआरपीएफ 168 बटालियन के कमांडेंट ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.