छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: IED के साथ एक नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. सर्चिग के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.

naxal activity in bijapur
गिरफ्तार नक्सली

By

Published : Feb 21, 2021, 2:48 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 4:54 PM IST

बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस को सफलता मिली है. सर्चिंग के दौरान पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से नक्सल सामग्री बरामद की गई है.

मूसापुर और टेकमेठला गांव में सर्चिंग के दौरान घेराबंदी कर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम हर्रा कुहरामी है. हर्रा भुसापुर के जनमिलिशिया मेंबर के रूप में काम करता था. पिछले दो साल से मारूरबाका एरिया में जनमिलिशिया दस्य के रूप में काम कर रहा था. हर्रा के पास से 3 किलो का IED बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक जवानों के नुकसान पहुंचाने के लिए IED प्लांट करने की योजना बनाई जा रही थी.

बैकफुट पर नक्सली

लगातार बढ़ती नक्सली वारदातों को लेकर पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है. इलाके में चलाए जा रहे अभियान के तहत कई नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं. पुलिस की सक्रियता से कुछ इलाकों में नक्सली वारदातों में कमी भी आई है. हालांकि कुछ इलाकों में नक्सली फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. हाल ही में पुलिस ने बीजापुर में 1 नक्सली को गिरफ्तार किया था. जिला बल और डीआरजी की टीम ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान नक्सली को गिरफ्तार किया. नक्सली को नेशनल हाईवे 63 पर धुसावड़ मोड़ के पास से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें: बीजापुर: मिलिशिया कमांडर समेत चार नक्सली गिरफ्तार

नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

  • 19 फरवरी को बीजापुर के दरभा थाना क्षेत्र में 5 जनमिलिशिया सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सभी ने अलग-अलग कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है.
  • 17 फरवरी को बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान जवानों ने कोसागुड़ा और लिंगागिरी के जंगलों से मिलिशिया कमांडर समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.
  • 16 फरवरी को दंतेवाड़ा में पुलिस ने कटेकल्याण एरिया में सक्रिय दो इनामी हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली गुड्डी मंडावी विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में शामिल था.
  • 11 फरवरी को सुकमा में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया था. उसके पास से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई थी.
  • 29 जनवरी को सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के पास से पुलिस ने आईईडी लगाने वाले दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इन 2 नक्सलियों में से एक नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था.
  • 21 जनवरी को सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र के बेलपोच्चा में सर्चिंग के दौरान पुलिस बल और CRPF के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को गिरफ्तार किया था.
  • 26 दिसंबर को सुकमा पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली आईईडी प्लांट करने का काम करते थे. 13 दिसंबर को मीनपा में हुई आईईडी ब्लॉस्ट की वारदात में भी शामिल थे.
Last Updated : Feb 21, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details