बीजापुर: मल्लेपल्ली के जंगल से पुलिस ने सर्चिंग के दौरान दो वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार नक्सली का नाम मिडियम बोलो और मगतू राम बताया जा रहा है. दोनों नक्सली मल्लेपल्ली के रहने वाले हैं और कई बड़े वारदात में शामिल रह चुके हैं.
बीजापुर: सर्चिंग के दौरान दो वारंटी नक्सली गिरफ्तार - वारन्टी नक्सली गिरफ्तार
जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्थाई नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली मल्लेपल्ली के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार थाना बासागुड़ा से जिला बल, केरिपु, कोबरा और बस्तरिया बटालियन की संयुक्त टीम सर्चिंग करने ग्राम मल्लेपल्ली की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान पुलिस ने मल्लेपल्ली से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
कई बड़ी वारदातों में थे शामिल
गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ बासाको थाने में कई प्रकरण दर्ज हैं. दोनों नक्सलियों को शुक्रवार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. पुलिस लगातार नक्सलियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही है. नक्सलियों ने शुक्रवार हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर किया है.