छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में विधायक विक्रम शाह मंडावी ने नक्सल प्रभावित इलाके का किया दौरा - बीजापुर न्यूज

बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी (MLA Vikram Shah Mandavi) ने धुर नक्सल प्रभावित (Naxal affected) पामेड़ इलाके का दो दिवसीय दौरा किया है. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल जाना. उन्होंने ग्रामीणों को क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों (Development works) की जानकारी भी दी.

MLA Vikram Shah Mandavi MLA visited Naxal affected area development works Tribal Development Authority two days warm welcome Administration MLA Vikram Shah Mandavi visited the Naxal affected area bijapur news  Villagers warmly welcome MLA  MLA listened to the problems of the villagers
ग्रामीणों ने किया विधायक का जोरदार स्वागत

By

Published : Jun 15, 2021, 5:18 PM IST

बीजापुरः बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (Tribal Development Authority) के उपाध्यक्ष और बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी (MLA Vikram Shah Mandavi) ने जिले के सुदूर क्षेत्र का दौरा किया है. वह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को पामेड़ पहुंचे थे. यह पहला मौका था कि, जब कोई जनप्रतिनिधि अपने दलबल के साथ पामेड़ गांव के दौरे पर पहुंचा हो. विधायक के इस दौरे से ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई. ग्रामीण विधायक को अपने बीच पाकर अपनी खुशियों को रोक नहीं पाए और ग्रामीणों ने अपनी खुशियों का इजहार गाजे-बाजे के साथ किया. ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत (warm welcome) किया. इस दौरान विधायक विक्रम शाह मंडावी ने ग्रामीणों को संबोधित किया. विधायक ने पामेड़ में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी.

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने सेवा सहकारी समितियों का लिया जायजा

विधायक में ग्रामीणों का जाना हाल

विधायक ने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्याओं की जानकारी शासन-प्रशासन (Administration) के समक्ष जरूर रखें. इससे लोगों का काम आसान होगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को वह प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य कार्य कराए जा रहे हैं. जिसमें तालाब निर्माण, देवगुडी निर्माण कार्य, सीसी रोड, सोलर पंप और भवन निर्माण जैसे कार्य प्रमुखता से शामिल हैं. इस दौरान विधायक ने विभिन्न विकास योजनाओं के लिए भूमि पूजन कर पामेड़ के हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने पामेड़ में कार्यरत कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान विधायक ने दर्जनों गांवों के ग्रामीण से अलग-अलग चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना और जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया.

ग्रामीणों ने किया विधायक का जोरदार स्वागत

बेमेतरा संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे ने आंधी-तूफान से प्रभावित इलाकों का किया दौरा

यह भी रहे मौजूद

विधायक विक्रम शाह मंडावी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, पामेड़ क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जनपद अध्यक्ष उसूर कुमारी अनिता तेलाम से भी बातचीत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details