बीजापुर: क्षेत्रीय विधायक विक्रमशाह मंडावी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी सरकार पर केवल दिखावा करने का आरोप लगाया. मंडावी का कहना है कि मोदी सरकार की लाख अड़चन डालने पर भी प्रदेश की भूपेश सरकार ने किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना राशि की चौथी किस्त का भुगतान कर दिया है.
मंडावी ने कहा चौथी किस्त के भुगतान के साथ ही स्पष्ट हो गया कि बघेल सरकार और कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह करती है. एक तरफ देश भर के किसान समर्थन मूल्य के लिए महीनों से सड़कों पर आंदोलित हैं. ऐसे समय में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने राज्य के 22 लाख किसानों से लगभग 91.5 लाख मीट्रिक टन धान MSP में खरीद कर रिकॉर्ड बनाया है. धान खरीदी के बाद राज्य के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कांग्रेस सरकार ने किसानों को न्याय योजना के माध्यम से 10 हजार रुपए प्रति एकड़ सहायता भी दी है.