छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सलियों को दवा सप्लाई करने जा रहे दो लोग गिरफ्तार

बीजापुर के आवापल्ली थाने की टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस (Central Reserve Police Force) ने गुरुवार को एक नक्सली और नक्सल सामग्री सप्लाई करने वाली टीम के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कई सामान भी बरामद किए हैं.

naxalites got arrested
दवाई सप्लाई करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2021, 11:12 AM IST

बीजापुर: गुरुवार को पुलिस ने बीजापुर के आवापल्ली थाना क्षेत्र से नक्सली सामग्री सप्लाई करने वाली टीम के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गंगालूर थाना क्षेत्र से एक नक्सली को पकड़ने में भी पुलिस को सफलता मिली है.

जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के तहत थाना आवापल्ली और केंद्रीय रिजर्व पुलिस (Central Reserve Police Force) की 168वीं बटालियन के संयुक्त बल ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका. तलाशी लेने पर पुलिस को गाड़ी में से अंग्रेजी दवाईयां, पेन किलर, एंटी बायोटिक इंजेक्शन, ग्लूकोज की बॉटल, सैनिटाइजर, नक्सली पंपलेट और बैनर मिला. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी में मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने जब्त की सामग्री

पहले भी पुहंचा चुके हैं सामान

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम कोरसा लालैया और दूसरे ने कोरसा शंकर बताया, जो पुसबाका गांव के रहने वाले हैं. दवाईयों के परिवहन के लिए वैध कागजात मांगने पर दोनों ने किसी भी तरह के कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिए. इतना ही नहीं, इनके पास कई दवाईयों की पर्ची भी नहीं थी. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ये दवाईयां नक्सल संगठन के सदस्य पूनेम हुंगा, निवासी गुंडम थाना बासागुड़ा को पहुंचाई जा रही थी. आरोपियों ने बताया कि वे इसके पहले भी 2-3 बार दवाई और अन्य आवश्यक सामग्री नक्सलियों तक पहुंचा चुके हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ जनसुरक्षा अधिनियम 2005 की धारा 8(1), (2), (3) तहत कार्रवाई की गई.

बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत 5 नक्सली गिरफ्तार

गंगालूर से गिरफ्तार किया गया नक्सली

दूसरे मामले में गंगालूर क्षेत्र से डीआरजी (DRG) और गंगालूर पुलिस की टीम चोखनपाल की ओर सर्चिंग पर निकली थी. जहां टीम ने चोखनपाल से 1 नक्सली को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली का नाम लक्ष्मण माड़वी बताया जा रहा है. जो 8 अप्रैल 2021 को पुसनार गांव निवासी सोमलू पोटाम के घर में हुई लूट की घटना में शामिल था. पकड़े गए नक्सली के खिलाफ आवापल्ली और गंगालूर थाने में कार्रवाई की गई. इसके बाद तीनों को बीजापुर जिला न्यायालय में पेश किया गया.

बुधवार को भी पकड़े गए थे नक्सली

बुधवार को भी पामेड़ से जिला बल और कोबरा 204 बटालियन के जवान नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal campaign) के तहत महेन्दीगुड़ा, आमपुर और उड़तामल्ला गांव की ओर निकले थे. सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों ने पामेड़ उड़तामल्ला के जंगल से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया और नैमेड़ थाना क्षेत्र से नक्सली संगठन (आरपीसी) के अध्यक्ष आयतु लेकाम (RPC President Ayatu Lekam) को भी गिरफ्तार किया था. जवानों ने नक्सलियों के पास से सुतली बम, पटाखा और 10 लोहे के स्पाइक बरामद किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details