बीजापुर: गुरुवार को पुलिस ने बीजापुर के आवापल्ली थाना क्षेत्र से नक्सली सामग्री सप्लाई करने वाली टीम के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गंगालूर थाना क्षेत्र से एक नक्सली को पकड़ने में भी पुलिस को सफलता मिली है.
जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के तहत थाना आवापल्ली और केंद्रीय रिजर्व पुलिस (Central Reserve Police Force) की 168वीं बटालियन के संयुक्त बल ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका. तलाशी लेने पर पुलिस को गाड़ी में से अंग्रेजी दवाईयां, पेन किलर, एंटी बायोटिक इंजेक्शन, ग्लूकोज की बॉटल, सैनिटाइजर, नक्सली पंपलेट और बैनर मिला. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी में मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार किया.
पहले भी पुहंचा चुके हैं सामान
पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम कोरसा लालैया और दूसरे ने कोरसा शंकर बताया, जो पुसबाका गांव के रहने वाले हैं. दवाईयों के परिवहन के लिए वैध कागजात मांगने पर दोनों ने किसी भी तरह के कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिए. इतना ही नहीं, इनके पास कई दवाईयों की पर्ची भी नहीं थी. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ये दवाईयां नक्सल संगठन के सदस्य पूनेम हुंगा, निवासी गुंडम थाना बासागुड़ा को पहुंचाई जा रही थी. आरोपियों ने बताया कि वे इसके पहले भी 2-3 बार दवाई और अन्य आवश्यक सामग्री नक्सलियों तक पहुंचा चुके हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ जनसुरक्षा अधिनियम 2005 की धारा 8(1), (2), (3) तहत कार्रवाई की गई.