बीजापुर:जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत एक दिनेश बुरका उर्फ गोपाल ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सली नेशनल पार्क एरिया कमेटी के सेण्ड्रा जन मिलिशिया का सदस्य था. शुक्रवार को नक्सली ने छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण किया. शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने पर नक्सली को पच्चीस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी गई.
नक्सली दिनेश बुरका उर्फ गोपाल की प्रोफाइल:नक्सली दिनेश बुरका उर्फ गोपाल साल 2010 में चेरकडोडी बाल संघम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ था. फिर साल 2015 तक वह बाल संघम सदस्य के पद पर रहा. साल 2016 में चेरकडोडी सीएनएम कमाण्डर ने नक्सली दिनेश को सीएनएम सदस्य के रूप में पदोन्नति दी. जहां उसने साल 2018 तक काम किया. साल 2019 में दिनेश की पीएलजीए सदस्य के रूप में पदोन्नत हुई, जो साल 2020 तक पीएलजीए सदस्य के रूप में काम करता रहा. साल 2021 में पार्टी सदस्य के रूप में नक्सली को प्रमोट कर नेशनल पार्क एरिया में डीव्हीसी दिलीप वेड़जा के गार्ड का काम दिया गया. जहां साल 2022 तक दिनेश ने गार्ड के रूप में काम किया. फिर साल 2023 में नक्सली दिनेश को पार्टी सदस्य से हटाकर सेण्ड्रा जन मिलिशिया सदस्य का काम दिया गया.