बीजापुर:सिलगेर कैंप को लेकर ग्रामीणों का विरोध जारी है. अधिकारियों के समझाने के बाद भी कैंप वाली जगह पर गांववालों का जमावड़ा लगा हुआ है. ग्रामीण विरोध में बैठे हुए हैं. पिछले 2 सप्ताह से कई गांवों में सामूहिक रूप से बैठे ग्रामीणों में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. पहले तर्रेम में कई ग्रामीणों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. अब नरसापुर में भी 48 ग्रामीणों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ग्रामीणों में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए तर्रेम गांव के पटेलपारा में बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल (Bijapur Collector Ritesh Agarwal) स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंचे. कलेक्टर ने ग्रामीणों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की. साथ ही कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील
कलेक्टर ने ग्रामीणों से कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करने की अपील की है. कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोरोना टेस्ट कराने की हिदायत दी. जिससे समय पर अच्छे से इलाज हो सके. साथ ही ग्रामीणों से शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का आग्रह किया. कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण से आप पूर्ण रूप से सुरक्षित होंगे. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक कारगर उपाय है. तर्रेम की भीड़ के पास एसडीएम हेमेंद्र भूआर्य और स्वास्थ्य विभाग अमला मौजूद रहा.