बीजापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर के दौरे के दौरान कई समाज और समुदाय के लोगों से मुलाकात की है. इस दौरान प्रधानो ने उनके सामने समस्याएं रखीं. मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना और निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
समाजिक संगठन के अलावा कर्मचारी संघ ने भी सीएम से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया. बीजापुर जिले के गोंड, हलबा, महारा, ब्राह्मण, तेलगा, मरार, क्षत्रिय समाज और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से सर्किट हाउस में बारी-बारी से मुलाकात की. इसी कड़ी में शिक्षक संघ, शालेय शिक्षाकर्मी संघ, सहायक शिक्षक फेडरेशन, लिपिक संघ, पटवारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, अनियमित कर्मचारी संघ, समिति सचिव संघ ने भी अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा.