छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BSNL के नेटवर्क से थे परेशान, निजी नेटवर्क ने लाई खुशी, अब उससे भी मिला धोखा

जिले में मोबाइल उपभोक्ता बढ़ जाने के बाद निजी नेटवर्क की ओर से प्लान में किया गया बदलाव स्थानीयों लिए महंगा साबित हो रहा है.

मोबाइल नेटवर्क.

By

Published : Oct 19, 2019, 8:43 AM IST

बीजापुर: नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण यहां मोबाइल नेटवर्क के नाम पर मात्र BSNL था. लेकिन, निजी कंपनी ने हाल में यहां अपना नेटवर्क फैलाया और लोगों के जीवन में खुशियां आ गई. BSNL की खस्ता हाल सेवाओं से लोग परेशान थे. निजी नेटवर्क ने उन्हें सस्ते दाम पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा दिया. अब ये खुशियां भी इन लोगों के जीवन से जाते दिखाई पड़ रही है.

मोबाइल नेटवर्क सर्विस से लोग परेशान.

निजी नेटवर्क ने अब अपने मोबाइल प्लान में बदलाव किए हैं. इससे यहां के लोगों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. जिले में दूसरे किसी नेटवर्क की अच्छी पकड़ ने होने से स्थानीय दूसरे नेटवर्क में शिफ्ट भी नहीं कर सकते हैं.

बीते बीजेपी सरकार ने यहां स्काई योजना के तहत मोबाइल बांटे. अब जिले में मोबाइल उपभोक्ता बढ़ जाने के बाद निजी नेटवर्कों द्वारा अपने प्लान में बदलाव करना इनके लिए महंगा साबित हो रहा है. बता दें BSNL कंपनी घाटे से जूझ रही है. ऐसे में लोग निजी नेटवर्क की महंगी सेवाएं लेने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details