छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मितानिन मास्टर ट्रेनर सहित 3 महिलाओं के अपहरण की खबर - Bijapur news

बीजापुर में नक्सलियों ने गुरुवार को ही जवान राकेश्वर सिंह मनहास को रिहा किया. तो वहीं आज 3 महिलाओं के अपहरण की खबर आ रही है. अपहृत महिलाओं में मितानिन मास्टर ट्रेनर भी है.

kidnapping-of-3-women-including-mitanin-master-trainer-in-bijapur
महिलाओं के अपहरण की खबर

By

Published : Apr 9, 2021, 12:53 PM IST

बीजापुर:जिले मेंनक्सली लगातार एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं. नक्सलियों ने तीन महिलाओं का अपहरण कर लिया है. इनमें एक मितानिन मास्टर ट्रेनर भी है. देर रात नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

मामला गंगालूर थानक्षेत्र का है. जहां से 3 महिलाओं के अपहरण की खबर सामने आ रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. खबर ये मिली है कि मितानिन मास्टर ट्रेनर शारदा ग्रामीणों को कोरोना टीका लगवाने का काम करती है. नक्सलियों ने उसे कोरोना का टीका लगवाने के लिए मना किया और नहीं मानने पर तीन महिलाओं सहित मितानिन का अपहरण कर लिया. एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि 3 महिलाओं की अपहरण होने की खबर मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

रिहा जवान राकेश्वर सिंह मनहास को आज लाया जा सकता है बीजापुर से रायपुर

इससे पहले गुरुवार शाम को नक्सलियों ने कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास को रिहा किया था. रकार की ओर से गठित 2 सदस्यीय मध्यस्थता टीम के सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी और गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया की मौजूदगी में नक्सलियों ने गुरुवार शाम को जवान को रिहा किया था.

6 अप्रैल को नक्सलियों ने जारी किया था प्रेस नोट

3 अप्रैल को तर्रेम के जंगलों में हुई नक्सली मुठभेड़ के बाद से राकेश्वर लापता थे. 6 अप्रैल को प्रेस नोट जारी करके नक्सलियों ने लापता जवान के कब्जे में होने की बात कही थी. राकेश्वर सिंह मनहास कोबरा बटालियन के जवान हैं. वे जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. उनका परिवार लगातार सरकार से अपील कर रहा था कि उसे सुरक्षित वापस लाया जाए.

जम्मू-कश्मीर में रहता है परिवार

राकेश्वर सिंह मनहास कोबरा बटालियन के जवान हैं. वे जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. उनका परिवार लगातार सरकार से अपील कर रहा था कि उसे सुरक्षित वापस लाया जाए. राकेश्वर की रिहाई की खबर सुनते ही घर में दिवाली जैसा माहौल हो गया. सबने एक-दूसरे मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी.

राकेश्वर की रिहाई की खबर सुन रो पड़ी मां और पत्नी, कहा- जिंदगी का सबसे बड़ा दिन आज

उनकी पत्नी मीनू ने कहा कि वे भगवान के बाद केंद्र और राज्य सरकार को शुक्रिया कहना चाहती हैं. मीनू ने मीडिया और फोर्स को भी धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा कि ये दिन उन्होंने बहुत मुश्किल से गुजारे हैं.

जानिए कौन हैं पद्मश्री धर्मपाल सैनी जिनकी मौजूदगी में नक्सलियों ने जवान को किया रिहा

इनकी रही अहम भूमिका-

राकेश्वर सिंह मनहास को रिहा करवाने में सरकार की ओर से गठित दो सदस्यीय मध्यस्थता टीम के सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी और गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया की मौजूदगी में नक्सलियों ने जवान को रिहा किया था. जवान की रिहाई के लिए मध्यस्थता कराने गई दो सदस्यीय टीम के साथ बस्तर के 7 पत्रकारों की टीम भी मौजूद थी. नक्सलियों के बुलाने पर कुल 11 सदस्यीय टीम जवान को रिहा कराने पहुंची थी. इस दौरान मुरतोंडा की सरंपच सुकमती हप्का और रिटायर्ड शिक्षक रूद्रा कारे भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details