छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवासी लखमा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, बाढ़ प्रभावितों से की भेंट

सुकमा और बीजापुर जिला इन दिनों कुदरत की मार झेल रहा है, इलाके के लोगों के घर तबाह हो गए, फसलें उजड़ गई, चारों तरफ तबाही मच गया है, जिसे देखते हुए मंत्री कवासी लखमा ने हवाई सर्वे की. राहत शिविर लगाकर पीड़ितों को मुआवजा बांटने का ऐलान किया.

कवासी लखमा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

By

Published : Aug 10, 2019, 11:02 PM IST

बीजापुर/सुकमा: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजापुर और सुकमा जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हेलीकॉप्टर से मुआयना किया. इस दौरान लखमा ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. जहां कुछ लोगों को मुआवजा की राशि भी दी गई. इस दौरान लखमा ने कहा कि इलाके के सभी बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा.

कवासी लखमा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

इस दौरान मंत्री कवासी लखमा और सांसद दीपक बैज, बस्तर प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, नारायणपुर विधायक चंदन और राजस्व सचिव निर्मल कुमार खाखा ने हेलीकाप्टर से भोपालपटनम और आवापल्ली इलाके का जायजा लिया.

कई इलाकों में मकानों की गिरी छत
इस दौरान लखमा ने कहा कि भोपालपटनम में इंद्रावती की बाढ़ और मूसलाधार बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही कई इलाकों में मकानों की छतें भी गिर गई हैं. इस बार बारिश ने जमकर तांडव मचाया है. इस दौरान लखमा ने कहा कि अधिकारी किसी भी प्रकार का क्षतिपूर्ति देने में कोताही न बरतें और किसी प्रकार का फर्जी काम न करें, जो प्रभावित हुए हैं, उन्हें नुकसान राशि आवांटित करें.

पढ़ें : रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल को अंडा नहीं सेब और दूध देंगे हमः लखमा
इस दौरान लखमा ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा हम बीजेपी सरकार की तरह मुआवजे का फर्जी ऐलान कर पैसे का घपला नहीं करेंगे.

मंत्री ने बाढ़ राहत शिविर में लोगों का जाना हाल
वहीं सुकमा में कवासी लखमा ने हाई स्कूल में बनाए गए बाढ़ राहत शिविर में ठहरे लोगों से मिलकर उनसे बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली. साथ ही राहत शिविर की व्यवस्था एवं सुविधाओं को देखा. इस दौरान लखमा ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि कलेक्टर ने रात-दिन एक कर राहत कार्यों का संचालन करवाया, जिसकी बदौलत इतनी बड़ी त्रासदी के बाद भी किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details