बीजापुर: भोपालपट्टनम ब्लॉक मुख्यालय में अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. श्री कृष्णा मुंबई क्लब के तत्वाधान में 1988 से लगातार हर साल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ करता था. लेकिन करीब 6 साल पहले ये टूर्नामेंट बंद हो गया था. जिसे फिर से पूर्व विधायक स्व.राजेन्द्र पाम्भोई की स्मृति में शुरू किया गया है. इस दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.
विधायक विक्रम शाह मंडावी ने भी आर्थिक मदद और प्रथम विजेता को पुरस्कार देने की घोषणा की. कार्यक्रम के अवसर पर गीदम के पूर्व खिलाड़ी संजय ठाकुर को सम्मानित किया गया.