बीजापुर : विधायक विक्रम मंडावी ने जिलेवासियों को एक नई सौगात दी है. बस्तर की जीवनरेखा कहे जाने वाले इंद्रावती नदी के तट पर बसे नेलसनार गांव में गज्जी आमा पर्यटन का शुभारंभ किया गया. स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में इसका शुभारंभ किया गया.
बीजापुर : विधायक विक्रम मंडावी ने किया गज्जी आमा पर्यटन स्थल का शुभारंभ
बीजापुर में गज्जी आमा पर्यटन स्थल आम लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है. बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने इसका उद्घाटन किया.
रोजगार मेला: पहले दिन 6 युवाओं को मिला अपॉइंटमेंट लेटर, 218 ने कराया है पंजीयन
यह पर्यटन नेलसनार गांव से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर उत्तर दिशा में स्थित है. इस पर्यटन स्थल की खास बात यह है कि जिले का पहला पर्यटन स्थल होगा, जहां किसी भी वक्त जाया जा सकता है. यह पर्यटन स्थल परिवारों के लिए खास है. गज्जी आमा पर्यटन के शुभारंभ अवसर पर वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण विशेष रूप से उपस्थित थे. इसका उद्घाटन से ग्रामीण इलाकों में हलचल बढ़ गई है. लोग काफी उत्साहित दिखे.