छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नक्सलियों पर नहीं हुई कोई एयर स्ट्राइक: नित्यानंद राय

By

Published : May 5, 2022, 1:53 PM IST

बीजापुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने नक्सलियों से मूलधारा में वापस आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से नक्सलियों के लिए कई पुनर्वास योजनाएं चलाई जा रही है जिसका उन्हें लाभ लेना चाहिए.

Union Minister Nityanand Rai appealed to Naxalites
बीजापुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

बीजापुर:बीते दिनों सीएम भूपेश बघेल ने नक्सलयियों को बातचीत का खुला न्योता दिया था. सीएम ने कहा था कि वे किसी भी प्लेटफॉर्म पर नक्सलियों से बातचीत के लिए तैयार हैं. छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले पर मुहर लगाते हुए केंद्र की सरकार ने भी नक्सलियों से मुख्य धारा में जुड़ने की अपील की है. दो दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया के जरिए नक्सलियों से मूलधारा में वापस आने की अपील की. (Union Minister Nityanand Rai In Bijapur )

नित्यानंद राय की नक्सलियों से अपील:नित्यानंद राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ' जो भी नक्सलियों की विचारधारा को अपनाएं हुए हैं वे मूलधारा में वापस आएं. नक्सलपंथी हिंसा को छोड़ कर शांति के रास्ते को अपनाएं. विकास के भागीदार बने. नक्सलवाद को छोड़कर वापस आने वालों के लिए राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की पुनर्वास योजना बनाई गई है. उन योजनाओं का लाभ लेते हुए अपने और अपने परिवार का भविष्य उज्ज्वल बनाएं.

दंतेवाड़ा में कवासी लखमा ने केंद्रीय मंत्रियों को कहा बरसाती मेंढक

नक्सलियों पर नहीं हुई एयरस्ट्राइक: नक्सलियों द्वारा एयर स्ट्राइक के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि 'नक्सलियों पर किसी तरह से एयर स्ट्राइक नहीं हुई है. उनके द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है. आज अंदरूनी अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सड़क, पानी, बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाते हुए क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. इस तरह के विकास से अब ग्रामीण भी जागरूक होकर विकास कार्यो में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. जो नक्सलियों को खटकने लगा है. यहीं वजह है कि ग्रामीणों को डरा-धमकाकर विकास कार्य और पुलिस कैंपों का विरोध किया जा रहा है. (Airstrike on Naxalites in Bastar)

नक्सलियों से बात करने के लिए सरकार तैयार: भूपेश बघेल

नित्यानंद राय ने आगे कहा कि 'बीजापुर को आकांक्षी जिला बनने से विकास को गति मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास सोच के साथ काम करते हुए विकास की गंगा को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. यही वजह है कि जो जिले संवेदनशील, अशिक्षत और सर्वाधिक पिछड़े हुए हैं. उन जिलों को आकांक्षी जिला बना कर विशेष कार्य योजना के तहत विकास को गति देते हुए पिछड़ेपन को दूर करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ प्रवास को चुनाव की तैयारी के सवाल पर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि 'भाजपा चुनाव के लिए कोई बहाना नहीं ढूंढती. हम हर दिन संगठन का विस्तार करते हैं और हर दिन चुनाव की तैयारी करते है. हमारे लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम और काम ही काफी है. आने वाले छत्तीसगढ़ में आने वाले विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का सफाया निश्चित है'. भाजपा एक तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा, जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details