बीजापुर:बीजापुर के नेलसनार, मिरतुर और गंगालूर मार्ग पर DIG और थाना मिरतुर से पुलिस बल की टीम एरिया डॉमिनेशन और रोड पेट्रोलिंग पर निकली थी. 25 kg IED recovered in Bijapur defused by BDS team रोड पेट्रोलिंग और डि-माईनिंग की कार्रवाई के दौरान बेचापाल ऐटेपाल के बीच मुण्डा तालाब के पास सुरक्षाबलों को 25 किलो का आईईडी मिला. पुलिस ने इसे समय रहते जब्त किया और फिर आईईडी को डिफ्यूज कर बड़ी नक्सली साजिश को फेल कर दिया.
तार में लपेट कर रखा गया था आईईडी:आईईडी कमाण्ड सिस्टम से लगाया गया था. जिसका स्वीच 100 मीटर दूर लगाया गया था.25 kg IED recovered in Bijapur defused by BDS team माओवादियों के इस आईईडी में विशेष बात यह थी कि आईईडी और इलेक्ट्रिक तार को कार्बन में लपेट कर लगाया गया था.bijapur news update जिससे आईईडी मेटल डिटेक्टर से डिटेक्ट न हो पाये. सुरक्षाबलों की सतर्कता, सूझबूझ से आईईडी बरामद किया गया. जिसे मौके पर बीडीएस मिरतुर की टीम ने निष्क्रिय किया. माओवादियों ने बड़े वाहन को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से मार्ग के बीचो-बीच आईईडी लगाया था. जवानों की सूझबूझ से बड़ी घटना बीजापुर में टल गई.