बीजापुर: जिले के भोपालपट्टनम ब्लॉक में हुई लगातार बारिश से इंद्रावती नदी एक बार फिर उफान पर है. लबालब हुई इंद्रावती नदी से आस-पास के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. चंदनगिरी के करीब 35 परिवार के बाढ़ में फंसे होने की खबर है. सूचना पर जिले के अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक ने मौके पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और राशन पानी उपलब्ध कराया.
चंदनगिरी से जलप्रतिनिधियों का दल रामपुरम डेपला के लिए रवाना हुआ, लेकिन वे खुद बाढ़ की चपेट आ गए. जहां विधायक विक्रम मंडावी के साथ-साथ अधिकारियों ने नाव से नदी पार की.