छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: तारलागुड़ा में हेल्थ कैंप और पेंशन वितरण शिविर का आयोजन - कोविड 19

जिले में रविवार को स्वास्थ्य विभाग और बैंक सखियों के सहयोग से हेल्थ कैंप और पेंशन वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की गई.

Health camp and pension distribution camp
जांच कराते ग्रामीण

By

Published : Oct 25, 2020, 5:51 PM IST

बीजापुर: जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के धुर नक्सल प्रभवित क्षेत्र तारलागुड़ा में हेल्थ कैंप और पेंशन वितरण शिविर संपन्न हुआ. जिसमें कोत्तूर, अन्नारम, चंदूर और तारलागुड़ा के ग्रामीण शामिल हुए.

भोपालपटनम जनपद पंचायत सीईओ मनोज बंजारे ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और बैंक सखियों के सहयोग से, सुरक्षित दादा-दादी और नाना-नानी अभियान के तहत हेल्थ कैंप और पेंशन वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशासन की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का भी पालन किया गया. कैंप में उपस्थित सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी गई.

55 हितग्राहियों को किया गया भुगतान

शिविर के दौरान बैंक सखी, खुशी तामड़ी, सोनलता अंबाला, मीनाक्षी दुब्बा, शिवानी चेरपा और हर्षिता पारेट ने क्षेत्र के 55 हितग्राहियों को एक लाख 47 हजार एक सौ रुपये का पेंशन भुगतान किया. जनपद पंचायत की ओर से इन पेंशन हितग्राहियों को निःशुल्क मास्क का वितरण भी किया गया.

'किसानों को कृषि कानून की गलत जानकारी देकर भ्रमित कर रही कांग्रेस सरकार'

वाई-फाई चौपाल के जरिए दी गई पेंशन

क्षेत्र के चंदूर ग्राम पंचायत में पहली बार वाई-फाई चैपाल के जरिए पेंशन प्रदान किया गया. तारलागुड़ा में आयोजित इस हेल्थ कैंप और पेंशन वितरण शिविर में क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारियों सहित आयुर्वेद डाॅक्टर लक्ष्मी नारायण पटेल, लैब टेक्नीशियन-सुनील कुमार, निखिल कुमार, फर्मासिस्ट अजय सिंह, एएनएम हेमलता मंडावी, कविता कचलाम, एडीओ एनआर ठाकुर, एनआरएलएम के क्षेत्रीय समन्वयक रविकांत, पीआरपी राजकुमारी आलम समेत अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे.

ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील

कैंप के दौरान विशेष रुप से बुजुर्गों की देखभाल और उनके सेहत का ख्याल रखने के लिए ग्रामीणों को समझाइश दी गई. शिविर में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन करने, हाथ-धुलाई करने सहित समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करने और भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचने की नसीहत दी गई. इसके अलावा त्योहारों के मद्देनजर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों से ज्यादा एहतियात बरतने की अपील भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details