बीजापुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अपराध अनुसंधान शाखा(DCRB) में पदस्थ प्रधान आरक्षक यालम राम मूर्ति की कोराना संक्रमण के कारण निधन हो गया है.(Head constable dies from Corona ) आरक्षक ने 27 मई की रात अंतिम सांस ली है. कोरोना संक्रमित होने के बाद से उनका इलाज कोविड अस्पताल बीजापुर में चल रहा था. दिवंगत प्रधान आरक्षक साल 1994 में जिला दंतेवाड़ा में आरक्षक के पद पर नियुक्त थे.
15 अगस्त 2001 से बीजापुर के गठन के बाद जिला बीजापुर मे तैनात रहकर कार्यरत थे. दिवंगत प्रधान आरक्षक जिला बीजापुर अन्तर्गत थाना मद्देड़ क्षेत्र के ग्राम मिन्नुर के निवासी थे. उनका अंतिम संस्कार बीजापुर मुक्ति धाम में किया गया है. दिवंगत प्रधान आरक्षक के निधन पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रंद्धांजली दी गई. जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक आशीष कुंजाम, उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ, कार्यालयीन स्टॉप और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें.