बीजापुर: पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा अपने एक दिवसीय दौरे पर भोपालपट्टनम पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने पामगल कोमतपल्ली के लोगों से मुलाकात की. साथ ही लोगों से क्षेत्र की समस्याओं को जाना. इस दौरान पूर्व वनमंत्री ने भोपालपट्टनम में सीएम भूपेश बघेल के दौरे के दौरान करंट लगने के कारण जान गंवाने वाले रालापल्ली किशोर कोरम के परिजनों से भी मुलाकात की.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में टेंट लगाने वाले एक मजदूर की मौत
आर्थिक सहायता का दिया भरोसा
महेश गागड़ा ने रालापल्ली किशोर कोरम के परिवालों से मिलकर घटना पर दुख और संवेदनाएं प्रकट की. साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता और आगे भी हर तरह के सहयोग की बात कही. पूर्व वनमंत्री ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति के लिए एक करोड़ रुपये और परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है. वहीं लापरवाही के लिए संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की भी मांग की है.
उल्लूर निवासी चिडेम मासराम के निधन पर भी व्यक्त किया शोक
हाल ही में महेश गागड़ा ने उल्लूर निवासी प्रधान अध्यापक चिडेम मासराम के आकस्मिक निधन पर उनके निवास पहुंचकर परिवारवालों से मुलाकात की थी. साथ ही इस घटना पर गहरा शोक भी प्रकट किया था. इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, जिला उपाध्यक्ष जागर लक्षमैया, भोपालपट्टनम मंडल अध्यक्ष वेंकेश्वार यालम समेत कई युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे.