छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर : बासागुड़ा थाने क्षेत्र से 5 नक्सली गिरफ्तार, कई गंभीर मामलों में थे शामिल - बीजापुर नक्सली गिरफ्तार

सर्चिंग के वक्त मुखबिर की सूचना पर गांव बंडागुड़ा के जंगल से थाना बासागुड़ा के अपराधों में शामिल नामजद आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया.

बासागुड़ा थाने क्षेत्र से 5 नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Sep 9, 2019, 11:59 PM IST

बीजापुर: जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में जिले के बासागुड़ा थाने क्षेत्र से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

संयुक्त टीम नक्सली गश्त पर फरार आरोपियों और वारंटियों की पतासाजी करने गांव बंडागुड़ा, चिपुरभट्ठी, पुसबाका और पेगड़ापल्ली की तरफ निकली थी. सर्चिंग के वक्त मुखबिर की सूचना पर गांव बंडागुड़ा के जंगल से थाना बासागुड़ा के अपराधों में शामिल नामजद आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया.

पकड़े गए नक्सलियों में पुनेम बुधराम, मिलिशिया सदस्य ककेश पोटाम और ओयाम सन्नू शामिल हैं. इनके अलावा ताती सोना और माड़वी बसंत को भी गिरफ्तार किया गया है.

पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ थाना बासागुड़ा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इनके पास से मैकेनिजम सहित कुकर बम बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details