बीजापुर: जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में जिले के बासागुड़ा थाने क्षेत्र से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
संयुक्त टीम नक्सली गश्त पर फरार आरोपियों और वारंटियों की पतासाजी करने गांव बंडागुड़ा, चिपुरभट्ठी, पुसबाका और पेगड़ापल्ली की तरफ निकली थी. सर्चिंग के वक्त मुखबिर की सूचना पर गांव बंडागुड़ा के जंगल से थाना बासागुड़ा के अपराधों में शामिल नामजद आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया.