बीजापुर: जिला मुख्यालय में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे गोदान में रखे सामान जल कर खाक हो गए. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.
सरस्वती शिशु मंदिर से धुआं निकलता देख प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल विद्युत विभाग और नगर पालिका को सूचित किया, लेकिन नगर पालिका की अग्निशमन वाहन खराब होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम समय पर घटना स्थल नही पहुंच सकी. वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी भी आधा घंटा लेट पहुंचे.