बीजापुर: जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गांव सिलगेर में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में सिलगेर, चिन्नागेलुर के 150 से ज्यादा ग्रामीण इकठ्ठा हुए. जिसमें महिला, पुरूष समेत बच्चे और युवा भी शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल गांव वालों को बिस्किट और चॉकलेट बांटा गया. महिलाओं को साड़ी व पुरुषों को लुंगी वितरण किये गए. आयोजन में आए बच्चों को टी-शर्ट, निकर, शर्ट, पेंट, फ्रॉक, टॉप, लेगिंस का वितरण किया गया. ग्रामीण युवाओं को खेल सामग्री दी गई.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: यहां से मिलेंगे नि:शुल्क पास
खत्म हो रहा गांव वालों में नक्सलियों का भय
इन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस गांव वालों का विश्नास जीतने में कामयाब है. अक्सर नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस के सामने आने से ग्रामीण डरे रहते हैं. लेकिन इन कार्यक्रमों में लोगों की इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांव वालों में नक्सलियों का डर खत्म हो रहा है.