बीजापुर: छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर बसे भोपालपटनम ब्लॉक के रहवासियों का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ. इसी कड़ी में इंद्रावती नदी पर पुल बनकर तैयार हो गया है. इससे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गया है. इस पुल के निर्माण होने के बाद अब बस्तर का सीधा संपर्क तेलंगाना-महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश से हो गया है. ऐसा माना जा रहा है कि नक्सलगढ़ और पहुंचहीन माने जाने वाले भोपालपटनम इलाके की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल जाएगी.
इंद्रावती नदी पर पुल बनने से लोगों में खुशी की लहर, लंबे अरसे से थी मांग - नक्सलगढ़
इंद्रावती नदी पर पुल का निर्माण महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग ने किया है, जिससे लोगों में खुशी की लहर है.
इंद्रावती नदी पर पुल बनने से लोगों में खुशी की लहर
बता दें कि इंद्रावती नदी पर पुल का निर्माण महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग ने किया है. इस पुल की लंबाई 620 मीटर और चौड़ाई 15.80 मीटर है. बीते करीब 7 साल से पुल का निर्माण चल रहा था. यह पुल छत्तीसगढ़ को सीधे महाराष्ट्र के नागपुर-मुंबई और तेलंगाना के हैदराबाद जैसे महानगरों से जोड़ता है.
लोगों में खुशी की लहर
इस पुल में 20 पिलर है. दोनों ओर अपार्टमेंट बनाया गया. इस पुल के बनने से लोगों ने खुशी की लहर.
Last Updated : Oct 6, 2019, 8:22 AM IST