छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों को हुआ बड़ा नकुसान - anti naxal operation

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ (Encounter between police and Naxalites in Bijapur) में सुरक्षाबलों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. ऐसपी कमलोचन कश्यप के मुताबिक नक्सलियों को इस मुठभेड़ में काफी नुकसान हुआ है.

Encounter between police and Naxalites in Bijapur
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

By

Published : Nov 26, 2021, 8:52 AM IST

Updated : Nov 26, 2021, 10:29 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between police and Naxalites in Bijapur) हुई है. इस एनकाउंटर में अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है. डीआरजी जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की. लेकिन सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग के बाद सभी नक्सली भाग खड़े हुए. बीजापुर के मदेड़ थाना क्षेत्र का पूरा मामला है. एसपी कमलोचन कश्यप ने इसकी पुष्टि की है. एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि मुठभेड़ में हमारे जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन नक्सलियों को नकुसान की बात एसपी ने कबूली है. उन्होंने कहा है कि वहां खून के निशान देखे गए हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियो को काफी नुकसान हुआ है.

मुखबिर की सूचना पर सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई

मुखबिर की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के लिए डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सोमनपल्ली, गौरारम, बंदेपारा की ओर निकली थी. अभियान के दौरान सुबह 9.30 बजे गौरारम और बंदेपारा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में फायरिंग हुई. पुलिस की ताबड़तोड़ अचानक हुई फायरिंग से नक्सली कैंप छोड़कर भाग (Naxalites run away from the camp) खड़े हुए.

नक्सलियों को हुआ काफी नुकसान(Damage to Naxalites)-पुलिस

सर्च करने पर माओवादी कैम्प से विस्फोटक, पिटठू, गड्डा खोदने के औजार, राशन सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई. मुठभेड़ लगभग 10-15 मिनट तक चली. हालांकि मुठभेड़ के बाद पुलिस के अधिकारी भी इस मामले पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कह पा रहे थे. सर्चिंग के बाद पूरी टीम वापसी के बाद ही सब बातों के खुलासा हो पाया. बहराल इस हमले में नक्सलियों को काफी नुकसान हुआ है. अभी नुकसान की सही जानकारी नहीं मिल पाई है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details