छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशे में झूम रहा था ड्राइवर, कटा 20 हजार रुपए का चालान

शहर में ज्यादा शराब पीकर वाहन चलाना और रजिस्ट्रेशन के कागजात न दिखाना एक ड्राइवर को महंगा पड़ गया. न्यायालय ने ड्राइवर को 20 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है.

By

Published : Oct 18, 2019, 8:24 AM IST

ब्रेथ एनालाइजर मशीन से ड्रायवर की जांच

बीजापुर: वाहन दुर्घटना के मामलों में कमी लाने और यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने यातायात पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. कई जगहों पर वाहन की चेकिंग की जा रही है.

20 हजार रुपये का कटा चालान

चेकिंग के दौरान पुलिस ने शांतिनगर के रहने वाले एक ड्राइवर को नशे की हालत में चार पहिया वाहन चलाते पकड़ा. पुलिस ने जांच के लिए उसे रोका. जब ब्रेथ एनालाइजर मशीन से ड्राइवर की जांच की गई, तो वह वैध मात्रा से अधिक शराब पीया था. वहीं वाहन के रजिस्ट्रेशन के भी कोई कागजात नहीं मिले.

ड्रंक एंड ड्राइव केस के मामले में ड्राइवर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां नए मोटरव्हीकल एक्ट के तहत नशे की हालत में ड्राइव करने के लिए दस हजार रुपए और वाहन का रजिस्ट्रेशन न होने के कारण दस हजार रुपए कुल 20 हजार का चालान काटा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details