बीजापुर:जिले में सुरक्षाबलों ने बुधवार को पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. कछलवारी के वन क्षेत्र में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर के बाद डीआरजी ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुए हैं. नक्सली किन घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे, इसे लेकर पुसिल पूछताछ कर रही है.
17 अप्रैल को तुंगाली गांव में हुई थी मुठभेड़:जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. बीते 17 अप्रैल को ऐसे ही एक अभियान के तहत जांगला थानाक्षेत्र के बड़े तुंगाली गांव के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोली बारी हुई. कुछ देर के बाद नक्सली जंगल में भाग निकले. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर जवानों ने आईईडी बरामद किया था, जिसे डिफ्यूज करते समय विस्फोट डीआरजी का एक जवान शंकर पारेट जख्मी हो गया था.