छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में खूंखार नक्सली ऐसे चढ़ा सुरक्षाबलों के हत्थे - बीजापुर में खूंखार नक्सली

बीजापुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी (dreaded naxalite gango kuhrami arrested in bijapur) है. पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया ( naxalite incident news) है. गिरफ्त में आया नक्सली गंगो कुहरामी आरक्षक सोमड़ू की हत्या में ( Naxalite arrested by security forces in Bijapur) शामिल था.

dreaded naxalite gango kuhrami arrested in bijapur
बीजापुर में खूंखार नक्सली

By

Published : Jun 26, 2022, 11:02 PM IST

बीजापुर: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी (dreaded naxalite gango kuhrami arrested in bijapur) है. यहां एक आरक्षक की हत्या के केस में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया ( naxalite incident news) है. आरोपी का नाम गंगो कुहरामी है वह कई नक्सली वारदात में शामिल था. गंगो कुहरामी की उम्र 23 साल है और वह लखापालपारा कोतरापाल का (Naxalite arrested by security forces in Bijapur) निवासी है.

सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों के जवानों ने किया कुहरामी को गिरफ्तार:बीजापुर में सर्चिंग पर निकले जवानों ने इस नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली गंगो कुहरामी सर्चिंग पर निकले जवानों को देख कर भाग रहा था. तभी सुरक्षाबलों की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पूरी घटना बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र की है.

आरक्षक सोमड़ू की हत्या में शामिल था नक्सली:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आया नक्सली एक आरक्षक की हत्या में वांटेड था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसके खिलाफ वारंट भी जारी हो चुका था. नक्सली गंगो कुहरामी ने 28 फरवरी 2021 को कोतरापाल में आरक्षक सोमड़ू उर्फ मल्लेश पोयाम की टांगी से मार कर हत्या कर दी थी. बीजापुर में सुरक्षाबलों की लगातार सर्चिंग के नक्सली बैकफुट पर हैं. गिरफ्त में आया ये नक्सली कई छुटपुट वारदातों को बीच बीच में अंजाम देता रहता था. जिससे गांव वाले काफी खौफ में रहते थे. अब इसकी गिरफ्तारी से गांव वालों ने चैन की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details