बीजापुर:कलेक्टर कार्यालय में मलेरिया जांच दल ने अधिकारियों-कर्मचारियों की मलेरिया जांच की. इस दौरान कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने मलेरिया टेस्ट कराया और आम जनता से भी मलेरिया के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि, मच्छरदानी का उपयोग करें, अपने घर के आस-पास पानी को ठहरने से रोकें.
बरसात का समय है, इसलिए घर के आस-पास गंदे पानी में मच्छर का लार्वा पनपता है. इस दिशा में पूरी कोशिश करें कि, पानी इकट्ठा न हो, पीने के पानी को हमेशा ढंककर रखें. उन्होंने मलेरिया दवाई छिड़काव दल आने पर घर में मलेरिया दवाई का छिड़काव अनिवार्य रुप से कराने को कहा है. उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि वे साफ पानी का उपयोग करने के साथ ताजा और गरम भोजन का सेवन करें. मलेरिया के रोकथाम के लिए स्वयं को जागरूक होना और अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करना जरुरी है.
घर-घर जाकर मलेरिया की कराएं जांच
स्वास्थ्य विभाग के टीम ने घर-घर जाकर मलेरिया जांच की जा रही है. कलेक्टर ने लोगों से मलेरिया की जांच कराने और मलेरिया जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मलेरिया इलाज की दवाई की पूरी खुराक लेने की अपील की.