छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम घोषित - बीजापुर नगर पालिका

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही जिला पंचायत की 10 सीटों में जीते हुए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है.

district panchayat members results declared in panchayat elections bijapur
जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम घोषित

By

Published : Feb 4, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 5:04 PM IST

बीजापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि इस बार तीन चरणों में चुनाव हुए.

जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम घोषित

जिला पंचायत की दस सीटों में जीते हुए प्रत्याशियों की सूची-

  • नैमेड- शंकर कुडियम
  • तोयनार- श्रीमती नीना रावतिया उद्दे
  • पामेड़- कमलेश कारम
  • मद्देड- सरिता छापा
  • तिमेड- बसंतराव ताटी
  • कुटरू- सोमारू नाग
  • जांगला- संतकुमारी मंडावी
  • नेलसनार- बुधराम कश्यप
  • आवापल्ली- जानकी कोरसा
  • गंगालूर- पुष्पाराव
Last Updated : Feb 4, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details