बीजापुर: जिला प्रशासन ने अंतरविभागीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक विक्रम शाह मंडावी की टीम विधायक एकादश और पत्रकार एकादश के बीच हुआ. खेल में डीआईजी कोमल सिंह, कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और SP कमलोचन कश्यप भी उपस्थित रहे, जिन्होंने टीमों के बीच टाॅस कराने में सहायता की है.
जिला प्रशासन ने किया अंतरविभागीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन - लोहा डोंगरी मैदान
बीजापुर जिले में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विधायक विक्रम शाह मंडावी मुख्य अतिथि रहे. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
जिला प्रशासन की इस पहल पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है. वहीं सामाजिक पुलिसिंग के तहत जिला मुख्यालय के लोहा डोंगरी स्थित मैदान में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने जिला स्तरीय वॉलीबॉल मैच का शुभारंभ किया, साथ ही खिलाड़ियों को बधाई दी. समारोह में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जनपद पंचायत अध्यक्ष राधिका तेलम सहित जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे. इन सभी ने क्रिकेट मैच का आनन्द लिया.
खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
विधायक मंडावी ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि जिले में विभिन्न खेलों का आयोजन होता आ रहा है. जिले के होनहार खिलाड़ी अपना शानदार खेल दिखाने में पीछे नहीं हैं, बल्कि आगे बढ़कर प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन भी खेलों के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के योजना का सीधा लाभ लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. जिसकी वजह से सामाजिक पुलिसिंग के तहत जिले के बहुत से बच्चे इस खेल का आनंद ले रहे हैं और जिले का नाम रोशन भी कर रहे हैं.