बीजापुरः नक्सल प्रभावित क्षेत्र उसूर ब्लॉक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 229वीं बटालियन ने मेडिकल कैंप का आयोजन किया. मेडिकल कैंप में CRPF के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी बेंजामिन सेब और उनके टीम ने उसूर के स्थानीय और आसपास के गांव से आए ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया. कैंप में टेकमेटला, गलगम, नड़पल्ली, और पेरमापल्ली से 500 से ज्यादा ग्रामीण हेल्थ चेक के लिए पहुंचे थे.
बीजापुरः CRPF ने नक्सल प्रभावित इलाके में लगाया मेडिकल कैंप
बीजापुर के उसूर ब्लॉक में CRPF ने ग्रामीणों के हेल्थ चेकअप के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया.
बीजापुर मेडिकल कैंप
कैंप आयोजित करने के लिए CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) उसूर के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी विष्णु कुमार कटुवा ने विशेष सहयोग प्रदान किया. इस दौरन CRPF के 229वीं बटालियन के कमांडेंट विवेक कुमार भंडराल, उप कमांडेंट दिलावर सिंह, उसूर थाना निरीक्षक शशिकांत भारद्वाज और उसूर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.