बीजापुर:छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. काफी तेजी से प्रदेश में कोरोना अपना पैर पसार रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ का नक्सलगढ़ यानी कि बीजापुर में कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां 18 से अधिक बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है.
सर्दी खांसी होने पर की जा रही जांच:नक्सलगढ़ में सर्दी खांसी होने पर बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा है. इन बच्चों के कोरोना की जांच की जा रही है. दरअसल, बीजापुर में तीन बच्चों को सर्दी खांसी की शिकायत होने पर जांच की गई. जांच में तीनों बच्चे कोरान संक्रमित पाए गए. जिसके बाद भैरमगढ़ के बीएमओ ने एक टीम भेज कर बच्चों की जांच की. कुल 89 बच्चों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 18 से अधिक कोरोना संक्रमित बच्चे मिले हैं.