छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bijapur: विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका

बीजापुर में स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 30 कांग्रेसियों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. यह कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति साबित हो सकती है.assembly elections

Congress workers of Bijapur
बीजापुर में कांग्रेस को झटका

By

Published : Apr 23, 2023, 10:04 PM IST

बीजापुर:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस और बीजेपी मतदाताओं को साधने में जुट चुकी हैं. वोटरों को साधने के साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी पार्टियों में शामिल कराने की मुहिम जोर पकड़ने लगी है. ताकि चुनावी वैतरणी पार लगाई जा सके. इसी क्रम में बीजापुर के मुसालूर ग्राम पंचायत में रविवार को 30 कांग्रेसियों ने पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. चुनावी अभियान के बीच नक्सलगढ़ में कांग्रेस को यह बड़ा झटका माना जा रहा है.

बीजेपी की बूथ स्तरीय बैठक में हुए शामिल:दरअसल रविवार को बीजेपी की ओर से संगठन की बूथ स्तरीय बैठक मुसालूर पंचायत में रखी गई थी. इसमें पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार की मौजूदगी में 30 कांग्रेसियों ने बीजेपी में प्रवेश किया है. पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने गमछा पहनाकर कांग्रेसियों को भाजपा में प्रवेश कराया.

स्थानीय विधायक पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: बीजेपी में शामिल होने वालों ने स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी पर भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और तानाशाही का आरोप लगाया है. पार्टी में सुनवाई न होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया. इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष लव कुमार रायडू, जिलामहामंत्री सतेंद्र सिंह ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष घासीराम नाग, भैरमगढ़ मंडल अध्यक्ष चिन्ना राम तेलम, आदिवासी मोर्चा अध्यक्ष जिलाराम राना, महादेव राना, टमल साहनी और संदीप तेलम आदि थे.

यह भी पढ़ें- Bulldozer politics: बीजेपी नेताओं के बुलडोजर वाले बयान पर सीएम का तंज, क्या मोदी मॉडल से हो गया मोहभंग ?

इन कांग्रेसियों ने किया भाजपा में प्रवेश:भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश करने वालों में कमलेश तेलम, अशोक तेलम, मनोज तेलम, रामप्रसाद अतरा, होमिचन्द तेलम, सुनील तेलम और मंगू तेलम जैसे कार्यकर्ता शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details